बैट घुमाया और हेल्मेट के उड़े परखच्चे, गुस्से में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने खोया आपा वीडियो हुआ वायरल
Carlos Brathwaite Smashes Helmet Video Viral: “नमस्कार, दोस्तों! आज हम बात करने जा रहे हैं वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज कार्लोस ब्रेथवेट के उस वायरल वीडियो की, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। जी हां, आपने सही सुना! इस वीडियो में ब्रेथवेट का गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आ रहा है, जहां उन्होंने गुस्से में आकर हेल्मेट के परखच्चे उड़ा दिए।
बात है मैक्स60 कैरेबियन लीग 2024 की, जहाँ बीते शनिवार न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और ग्रैंड केमैन जैगुआर्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 74 रन पर 5 विकेट खो दिए। तभी मैदान में उतरे कार्लोस ब्रेथवेट। लेकिन, पारी के 9वें ओवर में, ब्रेथवेट केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने जोशुआ लिटिल की शॉर्ट गेंद पर पुल शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले से मिस होकर कंधे से टकराई और हवा में चली गई, जिसके बाद विकेटकीपर ने शानदार कैच पकड़ा।
और बस, यहीं से शुरू हुआ वो वाकया जिसने सभी को हैरान कर दिया। जैसे ही अंपायर ने उंगली उठाकर ब्रेथवेट को आउट करार दिया, उनका गुस्सा फूट पड़ा। पवेलियन लौटते समय, ब्रेथवेट ने बाउंड्री के पास खड़े होकर गुस्से में अपना हेल्मेट उतारा और उसे बैट से मार कर मैदान के बाहर पहुंचा दिया, जैसे वो कोई गेंद हो।”
Leave a Comment